ओबीसी जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन कैसे बनाएं, आइए जानेंl

 ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ( How to Make OBC Cast Certificate Online ) 

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ( How to Make OBC Cast Certificate Online )


सभी इ-मित्र संचालकों को नमस्कार! आइए सिखें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का जाति प्रमाण पत्र बनाना।


 


ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए लिए निम्नोकिंत जानकारी होना आवश्यक है।


  • ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
  • दस्तावेज जो बनाने के लिए आवश्यक है 
  • ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
  • ईमित्र कीओस्क से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
  • देखें ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन का स्टेटस 
  •  प्रिंट करना
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के कारण अधिकारी द्वारा पुन: लौटाए जाने पर त्रुटि सुधार कर करना।


 ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता ( OBC Cast Certificate Eligibility) 


  • निवासी: आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो 
  • जाति: आवेदक की जाति राज्य की OBC लिस्ट में हो 
  • आवेदक के नाबालिग होने की दशा में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 
  • ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents For OBC Cast Certificate )
  • राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड में नाम दर्ज हो
  • शैक्षणिक प्रणाम पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है।राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • त्रुटि रहित भरा हुआ ऑफलाइन ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों (सरपंच, वार्डपंच, ग्रामसेवक, शिक्षक, राजपत्रित अधिकारी)  व पटवारी से प्रमाणित हो 
  • आय प्रमाण पत्र


ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें व भरे


साथियों निम्न चरणों को अपनाए.


  1. आप emitra.rajastahn.gov.in  के फॉर्म डाउनलोड पेज से डाउनलोड करना है। 
  2. उसके बाद आपको डाउनलोड किए गए फॉर्म को पूरा भरना है।
  3.  इस प्रक्रिया के बाद फॉर्म आवेदक को दे देना है ताकि वो उसके ऊपर दो उत्तर दाई व्यक्तियों के हस्ताक्षर व पटवारी  से प्रमाणित करा के लाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे।


ईमित्र से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For OBC Cast Certificate online at eMitra Portal)


इमित्रा से निम्न चरणों में भरें ओबीसी जाति प्रमाण पत्र:


  •   सर्वप्रथम ई-मित्र/सिटीजन  एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे https://sso.rajasthan.gov.in/login

Login-sso-rajasthan-EDU29HELP
  • इसके पश्चात आप ईमित्र एप्प पर क्लिक करेंगे ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN कर देंगे।
    Emitra-App-Login: ओबीसी जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन कैसे बनाएं, आइए जानें

  • ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN करने के बाद आप एप्लीकेशन सर्विस पर क्लिक करेंगे।
  • अब "Application form for Caste Certificate -OBC for State(जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन -अन्य पिछड़ा वर्ग (राज्य)" का चयन करेंगे।
    Chose servies in emitra desbord:ओबीसी जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन कैसे बनाएं, आइए जानें

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • Submit बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आप उसका स्टेटस देखेंगे। 

OBC प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति देखें

आवेदन की स्थिति को देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुश्रण करें।

Check obe status: ओबीसी जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन कैसे बनाएं, आइए जानें


  • एप्लिकेशन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए ट्रांजेक्शन आईडी या रसीद संख्या दर्ज करें।

  • "खोज" पर क्लिक करें।

  • जब स्टेट्स Approved बताएगा तब आप ओबीसी जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर ओबीसी जाति प्रमाण पत्र पेज पर उसे प्रिन्ट कर आवेदक का दे सकते हैं। 


इस प्रकार आप अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाइन ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथियों हमारी जानकारी आपको कैसी लगी टिप्पणी के माध्यम से हमें अवगत अवश्य करवायें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ