पटवार भर्ती परीक्षा निरस्त जनवरी में 3 चरणों में होनी थी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली पटवार भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आज एक अहम बैठक हुई। जिसके पश्चात पटवार परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया। जिसका नोटिफिकेशन अधीनस्थ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
ध्यातव्य रहे पटवार परीक्षा जनवरी में 3 चरणों में दिनांक 10, 17 और 24 जनवरी को होनी थी। पटवार भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से ठीक पहले इसे आगे बढ़ाने पर असमंजस की स्थिति में है।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बी एल जाटावत ने लेटर के माध्यम से बताया कि स्थगित परीक्षा के आयोजन के संबंध में तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नवीनतम जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
0 टिप्पणियाँ