RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती

 RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती

RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती


राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर 26 फरवरी तक मांगे आवेदन

सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।


पोस्ट के अनुसार 503 पद

महाप्रबन्धक के 4, 

उपप्रबन्धक के 27, 

सहायक प्रबन्धक के 96, 

सहायक लेखा अधिकारी का 1, 

सहायक डेयरी केमिस्ट के 10, 

बॉयलर ऑपरेटर (1) के 9, 

बॉयलर ऑपरेटर (II) के 22, 

कनिष्ठ अभियतां का 1, 

प्रयोगशाला सहायक के 46 

डेयरी तकनीशियन के 31, 

इलेक्टि्रशियन के 23, 

कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48, 

ऑपरेटर (2) के 77, 

पशुधन पर्यवेक्षक के 7, 

रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20, 

फिटर के 15, 

वेल्डर के 6, 

हेल्पर के 27 

डेयरी पर्यवेक्षक (3) के 13 एवं 

डेयरी प्रयवेक्षक के 20 पद होंगे। इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी।

इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov पर विजिट करें। सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकारहोगा।


RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर आवेदन प्रक्रिया

RCDF एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। आवेदन हेतु 29 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा।

  ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


अंग्रेजी में पढ़ें : RCDF Recruitment 2021: Rajasthan Cooperative Recruitment Board recruitment for more than 500 posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ