How to apply for instant pan through Aadhaar

 अब बनाएं Free में Pan Card आधार कार्ड के जरिए मात्र 10 मिनट में, यह है तरीका | How to apply for instant pan through Aadhaar

अब बनाएं Free में Pan Card आधार कार्ड के जरिए मात्र 2 मिनट में, यह है तरीका



FREE में केवल Aadhar के जरिये 2 मिनट में जारी हो जाएगा PAN Card, यह है तरीका


कहां-कहां जरूरत पड़ती है PAN Card की


Income Tax जमा करने, Income Tax Returns (ITR) फाइल करने, बैंक खाता खुलवाने, डीमेट खाता खुलवाने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।



 सभी के लिए Aadhaar Card कहो ना जितना अनिवार्य है उतना ही Pan Card का होना एक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है. इन दोनों कार्ड के बिना किसी तरह का आर्थिक लेन-देन पूरा नहीं हो सकता है.  Aadhar Card की मदद से मिनटों में ई-पैन जारी हो जाएगा. हम आपको पैन कार्ड बनवाने से पहले कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको काफी आसानी हो जाएगी. 


जानें PAN Card क्या होता है!


PAN Card में 10 अंकों का एक नंबर होता है, जिसे व्यक्ति के स्थाई लेखा संख्या के नाम से जाना जाता है। पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग (Department of Income Tax) जारी करता है। आइए जाने कि किन कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।  बाद में यह भी जानेंगे कि आखिर कैसे घर बैठे पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.


ऐसे मिलेगा तुरंत E Pan Card


Income Tax Department के मुताबिक इंस्टैंट पैन सुविधा के तहत आधार कार्ड के जरिए एक ई-पैन कार्ड जारी होने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है. इस सुविधा के तहत अब तक लगभग 7 लाख पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं.  


अब फ्री में भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड


NSDL और UTITSL के जरिए भी पैनकार्ड जारी किया जाता है. लेकिन इस सुविधा के लिए ये दोनों संस्थाएं कुछ शुल्क वसूल करती हैं. वहीं अगर आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल के जरिए आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.


पीडीएफ फॉर्मेट में मिलता है ‌E- Pan Card


पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाते समय दी गई ईमेल के जरिए

 पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा.  इसमें एक QR code होगा. इसमें आपकी जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम,जन्म तिथि, फोटो आदि होगी. आप अपना e-PAN ईमेल या NSDL/UTITSL के पोर्टल से डाउनलोड करना होगा. एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आपको 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नम्बर (Acknowledgment number) आएगा. आपकी मेल आईडी पर भी आपके पैन कार्ड की एक सॉफ्ट कॉपी भेजी जाएगी.  


इस प्रकार PAN Card मुफ्त मैं बना सकते हैं!


1. सबसे पहले आपको Department of Income Tax पोर्टल पर जाना होगा. 


2. पोर्टल पर आपको अपनी बाईं ओर Instant PAN through Aadhaar का ऑप्शन नजर आएगा. Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करें।


3. उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको Get New Pan का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. Get New Pan पर क्लिक करें।

अब नए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Card Number) डालने को कहा जाएगा


4. अब नए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Card Number) डालने को कहा जाएगा. अपना आधार नंबर यहां डालिए और 'I Confirm' को टिक करें.



5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर OTP आएगा. इसे साइट पर डालकर वेरिफाई करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर OTP आएगा. इसे साइट पर डालकर वेरिफाई करें.

6. OTP वेरिफाई करने के बाद आधार कार्ड की डिटेल दिखेगी फिर नीचे I Accept that दिखेगा। I Accept that पर टिक कर आधार कार्ड डिटेल वेलिड करें।

7. उसके बाद आपको स्क्रीन पर Acknowledgment number मिलेगा व मोबाइल पर संदेश द्वारा भी प्राप्त हो जाएगा। Acknowledgment Number के नीचे Check Status पर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर पेन कार्ड डाउनलोड कर लें।


Free में  PAN Card के लिए Apply करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ