मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत छात्र कर सकेंगे 31 दिसम्बर तक आवेदन

 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत छात्र कर सकेंगे 31 दिसम्बर तक आवेदन

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत छात्र कर सकेंगे 31 दिसम्बर तक आवेदन



आयुक्तालय कॉलेज, जयपुर ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत आवेदन हेतु जारी नॉटिफिकेशन। 

राजस्थान स्थित राजकीय/निजी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राएं अब मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


वर्ष 2020-21के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति हेतु आवेदन  दिनांक 29.10.2020 को प्रारम्भ हो गए। छात्र/छात्राएं दिनांक 31.12.2020 तक मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में छात्रवृति लिए आवेदन कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के फॉर्म भरते वक्त ध्यान देने योग्य बातें।


आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्र/ छात्रा/ अभिभावक योजना से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भाँति अध्ययन कर ही आवेदन करें। योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट के Home Page पर Online Scholarship पर उपलब्ध हैं।


जिन विद्यार्थियों को उनके महाविद्यालय छात्रवृति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहें हैं। वे अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन की कार्यवाही करावें।


मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज


1. दसवीं कक्षा की अंक तालिका


2. गत कक्षा की अंकतालिका


3. मूल निवास प्रमाण पत्र


4. आय प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र (एक पेज वाला)


5. निर्धारित शपथ पत्र विद्यार्थी के नाम से अन्य कोई छात्रवृति/ प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं करने का


6. फीस जमा की रसीद


7. जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी व एससी के लिये)


8. (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिये) बैंक पासबुक के पहले एवं पिछले साल छात्रवृति जमा एन्ट्री का पेज एक ही फाईल में।


-अन्य-


  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर (जो आधार व जन आधार में अपडेट हो)
  • पिता का आधार नं.


👉 सभी दस्तावेज ओरिजनल ही अपलोड़ करने है ।


👉 छात्र फार्म अपनी एसएसओ आईडी से ही भरें।


👉 शपथ पत्र नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

शपथ पत्र 

👉 आय प्रमाण पत्र नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

आय प्रमाण पत्र 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ