समर्थन मूल्य मूंगफली खरीद: समर्थन मूल्य पर किसान 1 नवंबर से करा सकेंगे पंजीयन

 समर्थन मूल्य मूंगफली खरीद: समर्थन मूल्य पर किसान 1 नवंबर से मूंगफली खरीद के लिए करा सकेंगे पंजीयन

समर्थन मूल्य मूंगफली खरीद: समर्थन मूल्य पर किसान 1 नवंबर से मूंगफली खरीद के लिए करा सकेंगे पंजीयन


मूंगफली फसल खरीद के लिए आज से हुआ पंजीयन शुरु, 1 टोकन से 25 क्विंटल मूंगफली तुलवा सकेंगे किसान।

 मूंगफली उत्पादक किसानों के लिए यह अच्छी खबर है।  समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन आज से शुरू हो गए हैं। 

यहां करवाये न्यूनतम खरीद मूल्य पर मूंगफली बेचान के लिए पंजीयन


मूंगफली बेचान के लिए किसान अपने नजदीकी ई-मित्र, क्रय विक्रय सहकारी समिति या ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सुबह 09 से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन टोकन के लिए पंजीयन करवा सकेंगे। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया कि नैफेड एवं भारत सरकार से वार्ता के उपरान्त 1 नवंबर से किसान मूंगफली बेचान के लिए र्ई-मित्र या खरीद केन्द्रों से पंजीयन करा सकेंगे।


सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना के अनुसार कि किसान द्वारा पूर्व में भी किसी अन्य जिंस का भी पंजीयन कराया जा चुका है तो वह किसान भी मूंगफली का पंजीयन करा सकेगा। साथ ही क्रय केंद्रों से प्राप्त तुलाई क्षमता का अधिकतम 100 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण किया जाएगा। इस बार  केंद्र सरकार ने मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मुल्य बढाकर 5,270 रुपये क्विन्टल के कर दिया है। 


एक जन आधार कार्ड से एक ही पंजीयन होगा


इस बार किसान एक जन आधार कार्ड पर एक ही पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन उसी के नाम होगा जिसके नाम से गिरदावरी है। साथ ही गिरदावरी में जोत बीघा में नहीं हैक्टेयर में दर्ज होना आवश्यक है। गिरदावरी में बोई गई फसल का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। साथ ही गिरदावरी पर पटवारी की मोहर व मोबाइल नंबर होना भी आवश्यक है।  


बिकानेर जिल में 29 केंद्रों पर हाेगी मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद :


 बीकानेर जिले की तहसील, उपतहसीलों में 29 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। वहीं राज्य भर में फसल खरीद के लिए 850 केंद्र बनाए गए है।

जिले में मूंगफली की खरीद के लिए श्रीकोलायत, छतरगढ़, पांचू, दंतौर, पूगल, गजनेर, पलाना, लूणकरणसर, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़  में 29 खरीद केंद्र बनाए गए है। इन 29 खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीद होगी।


  • अब एक जन आधार कार्ड पर 25 क्विंटल ही खरीदी जाएगी मूंगफली
  • एक किसान 1 टोकन ही तुलवा सकता है।
  • टोकन पंजीयन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर किसान को खरीद करने का मिलेगा मैसेज।
  • समय पर आवंटित दिन केंद्र पर नहीं पहुंच पाने वाला किसान अगले 5 दिन में तुलावाई करवा सकेगा।


किसानों को टोकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड 
  3. बैंक पास बुक 
  4. मोबाइल न .
  5. मूल गिरदावरी 


बंटाईदार होने की दशा में

 भूमि मालिक 

  •  जन आधार कार्ड 
  • स्टाम्प जूलाई माह से पहले 

 


आप हमारें द्वारा भेजी गयी सूचना से संतुष्ट हो तो लिकं के द्वारा वाट्सऐप पर जुड़ सकते हैं :

वाट्सऐप पर हमसे जुड़े  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ